किलकेनी (आयरलैंड) 16 मई (भाषा) दिग्गज भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने यूरोप में लीजेंड्स टूर के ओएफएक्स आयरिश लीजेंड्स इवेंट के पहले दौर में 2 अंडर 70 के कार्ड के साथ अच्छी शुरुआत की।
मुख्य टूर पर चार बार के चैंपियन जीव दो बोगी के मुकाबले चार बर्डी लगाकर संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका के कीथ हॉर्न शुरुआती दौर में 65 का कार्ड खेलने के बाद हमवतन जेम्स किंग्स्टन से एक शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
भाषा आनन्द
आनन्द