विजयवाड़ा, दो दिसंबर (भाषा) भारत की जेनिफर वर्गीज और दिव्यांशी भौमिक ने अंडर-15 बालिका वर्ग की युगल स्पर्धा में फ्रांस की लियाना होचार्ट और चीन की निना गुओ झेंग की जोड़ी पर 3-0 की जीत से स्लोवेनिया के नोवा गोरिका में चल रही आईटीटीएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार की रात सेमीफाइनल में 14-12, 11-9, 11-8 से जीत हासिल की। इस तरह जेनिफर और दिव्यांशी ने फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का कर दिया है जो जूनियर टेबल टेनिस खिलाड़ियों का विश्व युवा चैम्पियनशिप में पहला रजत पदक होगा।
अब भारतीय जोड़ी का सामना जापान की युना ओजियो और माओ टाकामोरी की जोड़ी से होगा।
अंडर-15 मिश्रित युगल में जेनिफर ने आर अभिनंदन ने चीन की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। यह भी भारत के लिए पहला पदक था।
भारत ने कुछ दिन पहले टीम स्पर्धाओं में युवा बालिका अंडर-19 कांस्य पदक हासिल किया था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द