ब्राजील के विश्व कप क्वालीफायर के लिये जीसस बाहर और कुन्हा टीम में

ब्राजील के विश्व कप क्वालीफायर के लिये जीसस बाहर और कुन्हा टीम में

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

साओ पाउलो, 26 सितंबर (एपी) ब्राजील के अक्टूबर में दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर के दो शुरूआती दौर के लिये टीम में मैनचेस्टर सिटी के चोटिल स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस की जगह हर्था बर्लिन के मैथ्यूज कुन्हा को शामिल किया गया है।

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने एक बयान में कहा कि उसे सोमवार को पता चला कि जीसस इंग्लिश प्रीमियर लीग में वोल्वरहैम्पटन के खिलाफ 3-1 से जीत के दौरान चोटिल हो गये हैं। इसके बाद 21 साल के कुन्हा को ब्राजील की टीम में शामिल होने के लिये बुलाया गया जो तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग में टीम के शीर्ष गोल स्कोरर थे। उन्होंने सात मैचों में पांच गोल किये थे।

ब्राजील को पांच अक्टूबर को रियो डि जनेरियो के बाहर ट्रेनिंग शुरू करनी है। चार दिन बाद टीम साओ पाउलो में बोलिविया के खिलाफ क्वालीफाइंग अभियान शुरू करेगी। 13 अक्टूबर को टीम का सामना लीमा में पेरू से होगा।

टीम में अन्य स्ट्राइकर नेमार, रोबर्टो फर्मिनो, रोड्रिगो, एवर्टन और रिचार्लिसन शामिल हैं।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द