झारखंड ने सौराष्ट्र से मैच ड्रॉ कराया

झारखंड ने सौराष्ट्र से मैच ड्रॉ कराया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 09:48 PM IST

राजकोट, आठ जनवरी (भाषा) मध्यक्रम के बल्लेबाज कुमार सूरज के नाबाद 113 रन की मदद से झारखंड ने सोमवार को यहां सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए का मैच ड्रॉ कराया।

झारखंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 140 रन से आगे बढ़ाई और जब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित किया गया तब उसका स्कोर 3 विकेट पर 306 रन था। कुमार सूरज के अलावा झारखंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज कुमार देवब्रत ने 91 और कप्तान विराट सिंह ने नाबाद 51 रन बनाए।

झारखंड की टीम अपनी पहली पारी में 142 रन पर आउट हो गई थी जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 243 रन की मदद से अपनी पहली पारी चार विकेट पर 578 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। सौराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त के कारण तीन अंक मिले जबकि झारखंड ने एक अंक हासिल किया।

इसी ग्रुप के नागपुर में खेले गए मैच में विदर्भ ने सेना को सात विकेट से हराया। विदर्भ ने 178 रन के लक्ष्य के सामने सुबह अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के 45 रन से आगे बढ़ाई और तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। सलामी बल्लेबाज संजय रघुनाथ 84 रन बनाकर नाबाद रहे।

उधर रोहतक में हरियाणा और राजस्थान के बीच मैच के चौथे दिन भी खराब मौसम के कारण खेल नहीं हो पाया। इस मैच में केवल तीसरे दिन 42 ओवर का खेल संभव हो पाया था जिसमें हरियाणा ने छह विकेट पर 100 रन बनाए थे। मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीम को एक-एक अंक मिला।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द