(मोना पार्थसारथी)
चेन्नई, नौ दिसंबर (भाषा) दूसरे हाफ में तीन गोल करके आस्ट्रेलिया ने जूनियर हॉकी विश्व कप के क्लासीफिकेशन मैच में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को 4-2 से हराकर 11वां स्थान हासिल किया ।
टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी कोच जे स्टासी की टीम के लिये 22वें मिनट में डंकन जैकसन ने फील्ड गोल किया । दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में हालांकि जेडन ब्रूकर ने दक्षिण अफ्रीका के लिये बराबरी का गोल दाग दिया ।
हाफटाइम तक स्कोर एक-एक से बराबर था । एंड्रयू पैट्रिक ने 35वें मिनट में फील्ड गोल करके आस्ट्रेलिया को फिर बढत दिला दी । आखिरी क्वार्टर में आस्ट्रेलिया को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर 51वें और 55वें मिनट में क्रमश: डायलान ब्रिक और मैथ्यू हॉथ्रोन ने गोल किये । दक्षिण अफ्रीका के लिये दूसरा गोल आखिरी सीटी बजने से तीन मिनट पहले लिथा क्राइ ने दागा ।
इससे पहले 13वें और 14वें स्थान के मुकाबले में मलेशिया ने शूटआउट में जापान को हराया । निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच शूटआउट में खिंचा जिसमे जापान एक भी गोल नहीं कर सका । वहीं मलेशिया के लिये कप्तान दानिश खैरिल, एडी जाज्मी जमलस और एडम जोहरी ने गोल दागे।
दिन के पहले मैच में चिली ने स्विटजरलैंड को 2-1 से हराकर 15वां स्थान हासिल किया ।
स्विटजरलैंड ने 18वें मिनट में कप्तान जेंस फ्लक के गोल के दम पर बढत बनाई । चिली के लिये जुआन वेलास्को ने 25वें और कप्तान फेलिपे रिचर्ड ने 40वें मिनट में गोल किये ।
भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में बुधवार को अर्जेंटीना से खेलेगी जबकि स्पेन का सामना फाइनल में सात बार की चैम्पियन जर्मनी से होगा । न्यूजीलैंड और फ्रांस और नीदरलैंड तथा बेल्जियम क्लासीफिकेशन मैच खेलेंगे ।
भाषा मोना मोना सुधीर
सुधीर