कमल चावला ने वर्ल्ड 6-रेड स्नूकर में जीत से शुरूआत की

कमल चावला ने वर्ल्ड 6-रेड स्नूकर में जीत से शुरूआत की

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 07:54 PM IST

मनामा (बहरीन), 19 जुलाई (भाषा) भारत के कमल चावला ने शनिवार को यहां विश्व 6-रेड स्नूकर के ग्रुप ‘ए’ में बहरीन के जाफर अलराईस पर 4-2 की आसान जीत से शुरुआत की।

अंडर-21 वर्ग में बेंगलुरु के मयंक कार्तिक, आरव सांचेती और मयूर गर्ग ने अपने ग्रुप में जीत दर्ज की।

भारत के ब्रिजेश दमानी शुक्रवार देर रात आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के मास्टर्स फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद आसिफ से 3-4 से हार गए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द