Kanpur News: कानपूर के होटल में खाना खाने से 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी, तेज़ गेंदबाज़ अस्पताल में भर्ती, फूड पॉइज़निंग से बीमार
Kanpur News: कानपूर के होटल में खाना खाने से 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी, तेज़ गेंदबाज़ अस्पताल में भर्ती, फूड पॉइज़निंग से बीमार
Kanpur News/Image Source: IBC24
- "भारत-A बनाम ऑस्ट्रेलिया-A मैच से पहले हड़कंप,
- फूड पॉइज़निंग से 4 खिलाड़ी बीमार,
- एक अस्पताल में भर्ती,
कानपुर: Kanpur News: भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार खिलाड़ियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को फूड पॉइज़निंग की शिकायत हुई जिसमें तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी तीन खिलाड़ियों को प्राथमिक इलाज और जांच के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों की तबीयत होटल के भोजन के सेवन के बाद बिगड़ी, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि न तो अस्पताल प्रशासन और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने की है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि थॉर्नटन में तेज बुखार, उल्टी और डिहाइड्रेशन जैसे लक्षण देखे गए, जिसके चलते उन्हें निगरानी में रखा गया था। टीम मैनेजर ने बताया कि चार खिलाड़ियों को रूटीन मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। तीन की हालत सामान्य पाई गई और उन्हें छुट्टी दे दी गई। लेकिन थॉर्नटन में गंभीर लक्षण थे, जिसके कारण उन्हें भर्ती करना पड़ा। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है और उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
Kanpur News: इस अप्रत्याशित घटना ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की तैयारियों पर आंशिक रूप से असर डाला है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन ने डाइट चार्ट में तत्काल बदलाव किए हैं। अब खिलाड़ियों को स्थानीय भोजन और पानी से परहेज करने की सख्त सलाह दी गई है। टीम के फिजियो और मेडिकल स्टाफ लगातार सभी खिलाड़ियों की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों की तबीयत खराब हुई थी वे सभी पहले वनडे मुकाबले में टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें
- आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा धन, अच्छी खबर की उम्मीद, पढ़ें आज का राशिफल
- दशहरे के सांस्कृतिक मंच पर अश्लील डांस, रोकने गए युवक को पार्षद ने पीटा, वीडियो वायरल
- कफ सिरप से मौत मामले बड़ा एक्शन, दवा कंपनी समेत डॉक्टर पर FIR दर्ज, सीएम के सख्त रुख के बाद हुई बड़ी कार्रवाई


Facebook


