अल ऐन (यूएई), 12 मई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन सोमवार को यहां एशियाई व्यक्तिगत ओपन शतरंज चैंपियनशिप के छठे दौर में ईरान के बर्दिया दानेश्वर से हार गए।
दानेश्वर एक और जीत के बाद 5.5 अंक लेकर अकेले शीर्ष पर पहुंच गए और इस 80000 डॉलर की पुरस्कार राशि की चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के लिए सबसे आगे हैं।
कार्तिकेयन काले रंग के मोहरों से खेलते हुए 49 चालों में हार गए।
रूस के इवान जेमल्यान्स्की चीन के जियांग हाओचेन को हराकर दूसरे स्थान पर अकेले काबिज हैं।
भाषा नमिता
नमिता