Keiron Pollard 5 Sixes Video: नहीं देखी होगी क्रिकेट में किसी गेंदबाज की ऐसी भयंकर कुटाई.. लगातार 5 छक्कों के बाद ऐसे थी राशिद खान की हालत, खुद देखें Video

Keiron Pollard 5 consecutive sixes against Rashid Khan नहीं देखी होगी क्रिकेट में किसी गेंदबाज की ऐसी भयंकर कुटाई..

  •  
  • Publish Date - August 15, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - August 15, 2024 / 04:51 PM IST

Keiron Pollard 5 consecutive sixes against Rashid Khan

Keiron Pollard 5 consecutive sixes against Rashid Khan : लन्दन : वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और वर्तमान में मुंबई इंडियंस के सहायक कोच कायरन पोलार्ड ने राशिद ख़ान पर लगातार पांच छक्के लगाए हैं। ये छक्के उन्होंने द हंड्रेंड में सदर्न ब्रेव के लिए ट्रेंट रॉकेट्स के ख़िलाफ़ मारे, जिससे उनकी टीम को एक रोचक मुक़ाबले में दो विकेट की जीत हासिल हुई।

longest six in cricket history

Read More: PAK vs BAN Test Match: मात्र 15 रुपये में मिल रहा टेस्ट मैच का टिकट.. पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच मुकाबला, यूजर्स बोले इससे महंगे तो समोसे..

पोलार्ड ने यह कारनामा पारी के 17वें सेट में किया। उस समय ब्रेव की टीम 80 गेंदों में 6 विकेट के नुक़सान पर 78 रन बनाकर खेल रही थी। उस समय पोलार्ड भी संघर्ष कर रहे थे और पहली 14 गेंदों पर सिर्फ़ छह रन ही बना पाए थे। तब जीत मेज़बानों के हाथ से फिसलती नज़र आ रही थी। लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने राशिद की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर ब्रेव की उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया।

Keiron Pollard 5 consecutive sixes against Rashid Khan : उन्होंने राशिद की गुगली और अंदर आती गेंदों पर दो छक्का डीप मिडविकेट पर, दो छक्का लांग ऑफ़ पर और एक छक्का एक्स्ट्रा कवर पर लगाया। पोलार्ड की इस धुआंधार बल्लेबाज़ी का राशिद की विश्व स्तरीय गेंदबाज़ी के पास कोई जवाब नहीं था। पोलार्ड ने यह कारनामा पहली बार नहीं किया है। इससे पहले वह मार्च 2021 में भी ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20I में अकीला धनंजय के ख़िलाफ़ लगातार छह छक्के लगाए थे।

most sixes in international cricket

Read This: IND vs SL ODI Tie Match: भारत-श्रीलंका के टाई मैच में हुई थी बड़ी भूल.. अब जाकर हुआ यह खुलासा, न खिलाड़ी, न अम्पायर और न रैफरी ने दिया इस ओर ध्यान

हालांकि पोलार्ड 23 गेंदों पर 45 रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन क्रिस जॉर्डन ने एक गेंद शेष रहते चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के चलते अंक तालिका में ब्रेव के अंक शीर्ष पर मौजूद ओवल इनविंसिबल्स के बराबर हो गए।

Keiron Pollard 5 consecutive sixes against Rashid Khan : मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, “मैंने धीमी शुरुआत की थी लेकिन यह पिच वैसी नहीं थी कि आप जाते ही बड़े शॉट्स खेलने लग जाएं। इसलिए मैंने प्रहार करने के लिए गेंदबाज़ को पिक करने का फ़ैसला किया। मैंने राशिद के ख़िलाफ़ काफ़ी खेला है और उन्होंने मुझे कई बार आउट भी किया है। मुझे पता था कि वो कौन सी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करेंगे।”

Read Also: Hindi Cricket Latest News: स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास ले सकता है टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी.. धोनी और रैना ने भी चुना था यही दिन

“अगर वो फ़ुलर गेंद डालते तब मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करते हुए सीधा सामने की ओर प्रहार करता। और उन्होंने तीन गेंद इसी लेंथ पर डाली और वो तीनों ही गेंदें मेरे पाले में थीं। मुझे अधिक से अधिक रन बटोरने थे। राशिद एक विश्वस्तरीय गेंदबाज़ हैं, लेकिन यह उन दिनों में से एक दिन था जब मुझे जीत हासिल हुई,” पोलार्ड ने अपनी बातों को समाप्त किया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp