बेगु को हराकर केनिन क्लीवलैंड क्वार्टर फाइनल में

बेगु को हराकर केनिन क्लीवलैंड क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 24, 2022 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

क्लीवलैंड, 24 अगस्त ( एपी ) आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 चैम्पियन सोफिया केनिन ने इरिना कामेलिया बेगु को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर जनवरी के बाद पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।

केनिन को अमेरिकी ओपन की तैयारी वाले इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड मिला है । इससे पहले वह लगातार आठमैच हार चुकी हैं । पहले दौर में उन्होंने क्वालीफायर डालिना हेविटको हराया ।

केनिन का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेइसिकोवा या बरनार्डा पेरा से होगा ।

सातवीं वरीयता प्राप्त एलेक्जेंद्रा सेस्नोविच ने सारा सोरिबेस टोरमा को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 3 से हराया जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त एलिजे कोर्नेट ने क्लारा टाउसन को 6 . 3, 7 . 6 से मात दी ।

एपी मोना

मोना