केरल और बेंगलुरु की नजरें जीत के साथ तीन अंक हासिल करने पर
केरल और बेंगलुरु की नजरें जीत के साथ तीन अंक हासिल करने पर
मडगांव, 12 दिसंबर (भाषा) पूर्व चैम्पियप बेंगलुरू एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के शुरुआती मैचों के लचर प्रदर्शन को पीछे छोड़कर रविवार को यहां केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी।
वहीं, दूसरी तरफ मौजूदा सत्र में पहली जीत का इंतजार कर रही केरल की टीम भी इस मैच से तीन अंक हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बेंगलुरु के खिलाफ हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गये छह मैचों में चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि उसे एक में उसे जीत मिली है।
मौजूदा सत्र मे चार मैचों में सिर्फ एक जीत (और तीन ड्रा) दर्ज करने वाले बेंगलुरु के मुख्य कोच चार्ल्स कुआडर्ट ने इस मैच में नये संयोजन के साथ उतरने की ओर इशारा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ इस समय वह हमारे लिए काम नहीं कर रहा है लेकिन भविष्य में वह संयोजन अच्छा कर सकता है। हमारे पास दूसरी और तीसरी योजना है। हम आक्रामक खेल की कोशिश करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टीम मानसिक तौर पर मजबूत है लेकिन मौकों को भुनाने में सफल नहीं रही है।’’
केरल की टीम इस मैच में विरोधी खिलाड़ियों को गोल करने से रोकना चाहेगी। उसके खिलाफ मौजूदा सत्र में छह गोल हुए है जो दूसरा सबसे अधिक है।
टीम के कोच किबू विकुना ने कहा, ‘‘ हम इस पर काम कर रहे है और उम्मीद है कि अगले मैच में सबकुछ अच्छा होगा। हम अच्छा करने की कोशिश कर रहे है।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



