केरल और ईस्ट बंगाल की नजरें पहली जीत दर्ज करने पर

केरल और ईस्ट बंगाल की नजरें पहली जीत दर्ज करने पर

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बम्बोलिम, 19 दिसंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में रविवार को जीएमसी स्टेडियम में जब केरल ब्लास्टर्स का सामना ईस्ट बंगाल से होगा, तो दोनों टीमें सातवें सत्र की अपनी पहली जीत अपने नाम करना चाहेगी।

कमजोर रक्षापंक्ति से जूझ रही दोनों टीमें इस सत्र में अब तक 10-10 गोल खा चुकी है। वहीं, आक्रमण करने में भी टीम पीछे चल रही है।

अच्छी शुरुआत के बावजूद दोनों टीमें लय कायम रखने में विफल रही है और लगातार अंक गंवाते आई है। दोनों ने इन 10 गोलों में से आठ गोल दूसरे हाफ में खाए हैं।

केरल के कोच किबु विकुना ने कहा, “ प्रत्येक मैच एक नई चुनौती है। हम एकसमान स्थिति में हैं। दोनों टीमें तीन अंक लेना चाहती है। हम अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं और मैच के लिए तैयारी करने की कोशिश कर रहे है। उम्मीद है कि हम कल के मैच में अच्छा खेलेंगे। कभी कभी हमारे पास अच्छे परिणाम होते हैं और कभी नहीं। कुछ चीजें नहीं हो पाती है क्योंकि दूसरी टीमें भी योजना के साथ खेलती है।”

केरल के कोच रॉबी फॉलर हालांकि इस चीज को लेकर आश्वस्त है कि उनकी टीम के अंदर बेहतर क्षमता है।

फॉलर ने कहा, “ हम मैच पर नियंत्रण और उसे जीतना चाहते हैं। मैच जीतने के लिए, एकाग्रता का स्तर थोड़ा बेहतर होना चाहिए। हम इस विश्वास के साथ खेले हैं कि हम मैच जीत सकते हैं। हमारी और दूसरी टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। ”

भाषा आनन्द नमिता

नमिता