जेद्दा (सऊदी अरब) 15 जनवरी (भाषा) केविन बेनाविडेस डकार रैली 2021 के 12 चरण की रेस के बाद मोटोस्पोर्ट्स वर्ग के ओवरऑल विजेता बनकर उभरे जबकि उनकी टीम मोंस्टर ईनर्जी होंडा टीम के रिकी ब्राबेक दूसरे स्थान पर रहे।
व्यक्तिगत शीर्ष दो स्थानों के अलावा टीम के तौर पर भी मोंस्टर ईनर्जी होंडा विजेता बनी।
यहां 202 किलोमीटर के विशेष चरण के साथ लाल सागर के पास डकार रैली के 2021 सत्र का समापन हुआ।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।
भाषा आनन्द पंत
पंत