दीव में खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ की शुरुआत, 1000 से अधिक एथलीट लेंगे हिस्सा

दीव में खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ की शुरुआत, 1000 से अधिक एथलीट लेंगे हिस्सा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 09:04 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 09:04 PM IST

दीव, 18 मई (भाषा) खेलो इंडिया पहल के अंतर्गत सोमवार से भारत के समुद्र तटों तक पहले खेलो इंडिया ‘बीच गेम्स’ की शुरुआत होगी जिसमें देश भर से 1000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे।

खिलाड़ी छह दिनों तक छह पदक स्पर्धाओं और दो प्रदर्शनी खेलों में हिस्सा लेंगे। इन खेलों का समापन शनिवार को होगा।

पदक स्पर्धाओं में बीच सॉकर, बीच वॉलीबॉल, बीच कबड्डी, बीच सेपक टकरा, पेनकाक सिलाट और ‘ओपन वाटर’ तैराकी शामिल होगी।

प्रदर्शनी खेलों में मलखंब और ‘टग ऑफ वॉर’ (रस्साकशी) शामिल होंगे।

भाषा नमिता

नमिता