केआईबीजी 2026: प्रिंसेस अलेक्जेंडर थॉमस, बंगाल के राजा दास ने पेनकैक सिलाट में स्वर्ण पदक जीता
केआईबीजी 2026: प्रिंसेस अलेक्जेंडर थॉमस, बंगाल के राजा दास ने पेनकैक सिलाट में स्वर्ण पदक जीता
दीयू, छह जनवरी (भाषा) प्रिंसेस एलेक्जेंडर थॉमस (दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव) ने मंगलवार को यहां ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) 2026’ में महिला टुंगल श्रेणी में पेनकैक सिलाट का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पुरुष टुंगल में पश्चिम बंगाल के राजा दास विजेता बने।
स्पर्धा के दूसरे दिन दो स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा थी और मेजबान टीम पिछले साल की तरह दोनों स्वर्ण जीतने की दावेदारी में थी।
प्रिंसेस एलेक्जेंडर थॉमस ने शानदार शुरुआत की और महिला फाइनल में मध्य प्रदेश की भूमिका जितेंद्र जैन को हराया।
पुरुष फाइनल में पिछले सत्र की स्वर्ण पदक विजेता प्रसन्ना बेन्द्रे दावेदार माने जा रहे थे लेकिन पश्चिम बंगाल के राजा दास ने बेहतर तकनीकी प्रदर्शन से उन्हें शिकस्त दी।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook


