केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया
केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया
कोलकाता, चार मई (भाषा) कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बनाये रखी है।
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 206 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट पर 205 रन पर रोक दिया।
राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग ने 45 गेंद में 95 रन की आक्रामक पारी खेली।
केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



