चेन्नई, 11 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
केकेआर ने अंतिम एकादश में स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को शामिल किया है।
सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश चौधरी की जगह राहुल त्रिपाठी और अंशुल कंबोज को अंतिम एकादश में जगह दी।
नियमित कप्तान गायकवाड़ चोटिल होने के कारण बृहस्पतिवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गए जिससे महेंद्र सिंह धोनी बचे हुए सत्र में टीम की अगुआई करेंगे।
भाषा नमिता
नमिता