AUS vs IND 3rd Test
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? केएल राहुल या फिर शुभमन गिल ? इस पर पिछले कुछ दिनों से काफी बहस जारी है। वहीं मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए इंदौर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने इसके साथ ये भी साफ कर दिया है कि राहुल को उपकप्तानी से हटाने का कुछ भी मतलब नहीं है, मैनेजमेंट काबिल खिलाड़ियों को समर्थन करता रहेगा।
बता दें कि के एल राहुल ने 47 टेस्ट में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए, मगर वो पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं है ,जबकि गिल इस दौरान शानदार लय में चल रहे है। पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल 25 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए। दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद उनसे उपकप्तानी छीन ली गई थी।
तीसरे मैच से पहले पीसी में रोहित शर्मा ने कहा कि जो खिलाड़ी कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें खुद को साबित करने के लिए पूरा समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपकप्तान होना या कुछ और होना, आपको कुछ नहीं बताता। तीसरे टेस्ट को लेकर गिल और राहुल की तैयारियों के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि जहां तक गिल और राहुल की बात है तो वे किसी भी मैच से पहले इसी तरह अभ्यास करते हैं।
रोहित ने आगे बताया कि जहां तक प्लेइंग इलेवन का मामला है, मैं इसका खुलासा टॉस के समय करना चाहूंगा। भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2—0 से आगे हैं, इंदौर में भारत की नजर न सिर्फ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी एंट्री करने पर है।