कोलकाता 25के रेस 21 दिसंबर को

कोलकाता 25के रेस 21 दिसंबर को

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 09:25 PM IST

कोलकाता, 11 सितंबर (भाषा) टाटा स्टील वर्ल्ड 25के (25 किलोमीटर) कोलकाता रेस का 10वां चरण 21 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसमें भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया भी शामिल होंगे।

विश्व एथलेटिक्स स्वर्ण लेबल की इस रेस में कोलकाता के प्रतिष्ठित रेड रोड पर हजारों शौकिया धावकों के साथ भारत के और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुछ एथलीट भी भाग लेंगे।

भूटिया के साथ बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक श्राबंती चटर्जी भी लोगों को सक्रिय जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगी।

भूटिया ने कहा, ‘‘कोलकाता से मेरा जुड़ाव हमेशा से खास रहा है। यहीं से मेरी पेशेवर फुटबॉल यात्रा शुरू हुई थी जिसने मुझे अपने खेल के दिनों में अनगिनत यादें और अपार खुशी दी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता के 10वें चरण का जश्न मना रहे हैं। इसका जश्न मनाना और इसका हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करना विशेष है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना