कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों मिली हार के बाद कप्तान वार्नर ने कही ये बात, इस फैसले को ठहराया सही

कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों मिली हार के बाद कप्तान वार्नर ने कही ये बात, इस फैसले को ठहराया सही

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 03:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली। आईपीएल के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को पहली जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हराया है। शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी।

Read More News: शनि देव की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूजा अर्चना कर उपचुनाव में जीत के लिए की 

हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की।

Read More News: लॉकडाउन के दौरान धमतरी जिले में खुले रहेंगे मिल्क पार्लर, सुबह 06 से 10 और शाम 05 से रात 09 बजे का समय तय

कोलकाता की टीम ने शुभमन गिल की नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत टीम को पहली जीत मिली। कोलकाता की टीम को पहला झटका सुनील नरेन के तौर पर लगा और उन्हें खलील अहमद ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। नरेन ने दो गेंदों का सामना किया। नीतिश राणा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी का अंत टी नटराजन ने किया।

Read More News: गेंदबाजों और शुभमन गिल ने KKR को सनराइजर्स हैदराबाद पर दिलाई जीत, जानिए मैच का मिनट दर मिनट हाल

वो साहा के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक राशिद खान की गेंद पर बिना खाता खोले LBW होकर वापस लौटे। इस विकेट के बाद पारी लड़कखड़ा गई थी। दूसरी ओर शुभमन गिल अपनी लय बरकरा रखा और टीम को 18 ओवर में ही जीत दिला दी।

Read More News: कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन सुविधा वाले 5313 बिस्तर, नौ हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य