क्वितोवा 2012 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में

क्वितोवा 2012 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में

क्वितोवा 2012 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 5, 2020 11:31 am IST

पेरिस, पांच अक्टूबर (एपी) विंबलडन में दो बार की चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने सोमवार को यहां झांग शुहाइ को सीधे सेटों में हराकर पिछले आठ वर्षों में पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने झांग शुहाई को 6-2, 6-4 से हराया। वह इससे पहले रोलां गैरा पर 2012 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

झांग ने पहले सेट में जब 2-5 से पीछे चल रही थी तब उन्होंने मेडिकल टाइम आउट भी लिया था। क्वितोवा ने इस बीच कोर्ट फिलिप चार्टियर पर सर्द मौसम से बचने के लिये गुलाबी रंग का कोट ओढ़ दिया था।

 ⁠

यह 30 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में लॉरा सीगमंड से भिड़ेगी। इस गैरवरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ने स्पेन की पॉला बादोसा को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में जगह बनायी।

इस बीच टूर्नामेंट के अंतिम सप्ताह में भी स्टेडियम में कुछ दर्शक दिखायी देंगे क्योंकि पेरिस पुलिस ने प्रतिदिन 1000 दर्शकों की सीमा को कम नहीं करने का फैसला किया है।

एपी पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में