सीरीज का दूसरा टेस्ट, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 326 रन, भारत 3 विकेट पर 172 रन

सीरीज का दूसरा टेस्ट, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 326 रन, भारत 3 विकेट पर 172 रन

  •  
  • Publish Date - December 15, 2018 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 326 रनों के सामने दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। 

इससे पहले दिन की शुरुआत आस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की थी। कप्तान टिम पेन और पैट कमिंस के ऊपर आस्ट्रेलिया को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी। दोनों ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। उमेश ने कमिंस को 310 रनों के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। कमिंस ने 19 रन बना कर आउट हुए। भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं।

भारतीय बल्लेबाजों की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही केएल राहुल 17 गेंदों पर 2 रन बना कर हेजलवुड की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं मुरली विजय मिचेल स्टार्क की अंदर आती गेंद को भांपने में असफल रहे और 12 गेंदों में अपना खोते खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 103 गेंदों में 24 रन बना कर मिचेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन को अपना कैच थमा बैठे।

यह भी पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड डील केस, विशेष अदालत ने बिचौलिए मिशेल की हिरासत अवधि 5 दिन और बढ़ाई 

इसके बाद अजिंक्या रहाणे और कप्तान कोहली ने भारतीय कमान संभाली। दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 181 गेंदों में 9 चौके की मदद से 82 रन और अजिंक्या रहाणे 103 गेंदों 6 चौके की मदद से 51 रन बना चुके हैं। इसकी बदौलत भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 172 पहुंच चुका है और 154 रनों की लीड अब भी आस्ट्रेलिया के पास है।