Realme Narzo 90 Series Launch Date: लॉन्च से पहले ही वायरल हुआ Narzo 90 Series 5G! अमेजन टीजर कर रहा पावर पैक फीचर्स का वादा, जानें क्या है इसमें खास?

अमेजन ने भारत में जल्द लॉन्च होने वाली Realme Narzo 90 Series 5G के लिए अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट जारी की है। रियलमी ने पुष्टि की है कि यह सीरीज अमेजन एक्सक्लूसिव होगी, यानी इसके फोन सिर्फ अमेजन पर ही उपलब्ध होंगे।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 02:48 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 02:53 PM IST

(Realme Narzo 90 Series Launch Date/ Image Credit: Realme)

HIGHLIGHTS
  • Realme Narzo 90 Series 5G जल्द भारत में लॉन्च होगी, टीजर और माइक्रोसाइट से पुष्टि।
  • सीरीज में दो मॉडल—Narzo 90 Pro 5G और Narzo 90x 5G शामिल होने की संभावना।
  • अमेज़न एक्सक्लूसिव होगी ये सीरीज, प्लेटफॉर्म पर माइक्रोसाइट लाइव।

नई दिल्ली: Realme Narzo 90 Series Launch Date: रियली इस साल अप्रैल में लॉन्च हुई Narzo 80 Series 5G के बाद अब उसका सक्सेसर लाने की तैयारी में है। नए प्रोमो बैनर और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिखे टीजर से साफ हो गया है कि Realme Narzo 90 Series 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है।

दो नए मॉडल लॉन्च होने की बड़ी संभावना

टीजर इमेज से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे। इनके डिजाइन अलग-अलग दिख रहे हैं। हालांकि कंपनी ने अभी नाम ऑफिशियल नहीं किए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मॉडल Realme Narzo 90 Pro 5G और Realme Narzo 90x 5G हो सकते हैं। रियलमी 9 दिसंबर को इनकी और जानकारी साझा करने वाली है।

अमेजन पर एक्सक्लूसिव होगी Narzo 90 Series

अमेजन ने खास तौर पर इस फोन सीरीज के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इससे पुष्टि होती है कि Narzo 90 Series 5G केवल अमेजन पर ही उपलब्ध होगी। टीजर में कॉमिक-स्टाइल एनीमेशन के साथ दो अलग कैमरा डिजाइन वाले मॉडल दिख रहे हैं, जो दो वेरिएंट के लॉन्च की तरफ इशारा करता है।

डिजाइन से मिले खास हिंट

पहले फोन का कैमरा लेआउट काफी हद तक iPhone 16 Pro Max जैसा दिखाई देता है, जो Realme Narzo 80 Pro 5G से भी मिलता-जुलता है। इसलिए इसे Narzo 90 Pro 5G माना जा रहा है। दूसरे मॉडल में आयताकार कैमरा मॉड्यूल और वर्टिकल लेंस सेटअप है, जो Realme Narzo 80x 5G के डिजाइन से मिलता है। इससे संकेत मिलता है कि यह Narzo 90x 5G हो सकता है। दोनों फोनों में फ्लैट फ्रेम और गोल किनारे भी दिख रहे हैं, जो ब्रांड की हालिया डिजाइन से मेल खाते हैं।

टीजर से मिले फीचर संकेत

अब तक स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन अमेजन माइक्रोसाइट पर दिए गए कीवर्ड्स से कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है कि Supercharged और Power Maxed संकेत देते हैं कि फोन में बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग होगी। Snap Sharp कैमरा परफॉर्मेंस को हाईलाइट करता है। Glow Maxed डिस्प्ले की उच्च ब्राइटनेस का संकेत देता है।

जल्द होगी तस्वीर साफ

9 दिसंबर को रियलमी ऑफिशियल तौर पर इस सीरीज के फीचर्स, डिजाइन और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा करेगी। फैंस बेसब्री से इस नए Narzo अपग्रेड का इंतजार कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Realme Narzo 90 Series 5G कब लॉन्च होगी?

रियलमी 9 दिसंबर को इसके फीचर्स रिवील करेगी, लॉन्च डेट भी इसी दौरान सामने आने की उम्मीद है।

इस सीरीज में कितने मॉडल होंगे?

टीजर के अनुसार, इसमें दो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं - Narzo 90 Pro 5G और Narzo 90x 5G।

क्या ये फोन अमेज़न पर मिलेगा?

हां, पूरी Narzo 90 Series 5G अमेज़न एक्सक्लूसिव होगी।

टीजर से कौन-कौन से फीचर सामने आए हैं?

टीजर संकेत देता है कि फोन में फास्ट चार्जिंग, पावरफुल बैटरी, बेहतरीन कैमरा और हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले मिल सकता है।