डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे लाबुशेन

डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे लाबुशेन

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 07:31 PM IST

लंदन, 10 जून (एपी) ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से लार्ड्स में शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन से पारी का आगाज कराने का फैसला किया है।

डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में 28.33 के औसत से रन बनाने के बाद टीम में लाबुशेन की जगह खतरे में थी लेकिन आस्ट्रेलिया ने जनवरी 2024 में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के संन्यास के बाद उनका स्थाई विकल्प खोजने में नाकाम रहने के बाद मंगलवार को लाबुशेन को एक और मौका देने का फैसला किया।

किशोर विशेषज्ञ सलमी बल्लेबाज सैम कोन्सटास को एकादश में शामिल नहीं किया गया है जबकि फरवरी में श्रीलंका में पारी का आगाज करने वाले ट्रेविस हेड एक बार फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

फिटनेस हासिल कर चुके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को स्कॉट बोलैंड पर तरजीह दी गई है। बोलैंड ने 2023 फाइनल में चोटिल हेजलवुड की जगह ली थी और द ओवल में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की 209 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टीम के 11 में से नौ सदस्य लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया की एकादश इस प्रकार है:

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यु वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

एपी सुधीर

सुधीर