लाहिड़ी और अटवाल बरमूडा चैंपियनशिप में पेश करेंगे भारतीय चुनौती

लाहिड़ी और अटवाल बरमूडा चैंपियनशिप में पेश करेंगे भारतीय चुनौती

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बरमूडा, 28 अक्टूबर (भाषा) गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और अर्जुन अटवाल गुरुवार से शुरू हो रहे बरमूडा चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

पिछले साल शानदार शुरुआत के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट में बीच में छोड़ने वाले लाहिड़ी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ काम अधूरे रह गये थे। यह शानदार गोल्फ कोर्स है। यहां सबसे बड़ी चुनौती हवा से मिलती है और ऐसी परिस्थितियों में मैं खुद को बेहतर खिलाड़ी समझता हूं।’’

अटवाल भी पिछले साल इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे और वह संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर रहे थे।

पीजीए टूर पर खिताब जीतने वाले इस इकलौते भारतीय ने कहा, ‘‘ यह कोर्स मुझे अच्छा लगता है। मैं खेल शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। काफी आराम हो गया।’’

कोविड-19 के कारण ठप्प खेल गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद अटवाल पांच टूर्नामेंट में से चार में कट हसिल करने में सफल रहे है।

भाषा आनन्द मोना

मोना