(OYO IPO/ Image Credit: Meta AI)
OYO IPO: ओयो की पैरेंट कंपनी प्रिज्म के बोर्ड ने आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने 6650 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के जरिए पूंजी जुटाने की योजना को स्वीकृति दी है। अब, कंपनी को इस आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन करना होगा। यह कदम ओयो के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
इसके साथ ही, कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने का भी फैसला लिया है। प्रिज्म के उन निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है, जिनके पास 19 शेयर होंगे। उन्हें एक बोनस शेयर मिलेगा। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर 2025 तय की गई थी। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिनके पास प्रिज्म के शेयर होंगे, उन्हें ही बोनस शेयर मिलेंगे।
प्रिज्म की वित्तीय स्थिति में पिछले कुछ समय में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 62 बिलियन रुपये का रेवन्यू जनरेट किया था, जो उसके लिए एक बड़ी सफलता है। इसके अलावा, कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ओयो का प्रॉफिट 200 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट केवल 87 करोड़ रुपये था। ओयो के फाउंडर ने मेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में 2019 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है।
प्रिज्म की ग्रॉस बुकिंग वैल्यू भी बहुत बढ़ी है। अप्रैल से जून 2026 के बीच कंपनी की ग्रॉस बुकिंग वैल्यू 7227 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2966 करोड़ रुपये थी। इस साल ग्रॉस बुकिंग वैल्यू में 144 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो कंपनी की विकास दर को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।