लाहिड़ी 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 81वें स्थान पर

लाहिड़ी 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 81वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 05:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मेम्फिस (अमेरिका), 12 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी फेडएक्स सेंट जूड चैम्पियनशिप के शुरुआती दौर में एक ओवर 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 86 वें स्थान पर है।

लाहिड़ी ने फेडएक्स ‘प्ले-ऑफ्स’ में शीर्ष 10 में रहने के कारण इस टूर्नामेंट का टिकट कटाया था। उन्हें हालांकि कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

एशियाई चैलेंजर सी वू किम ने इस दौरान 168 यार्ड की दूरी से शानदार ईगल लगायी। वह आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ अमेरिका के जे.जे. स्पन के साथ संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा आनन्द

आनन्द

आनन्द