लाहिड़ी मैक्सिको ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 35वें स्थान पर |

लाहिड़ी मैक्सिको ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 35वें स्थान पर

लाहिड़ी मैक्सिको ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 35वें स्थान पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 1, 2022/7:37 pm IST

पुअर्तो वालार्ता ( मैक्सिको), एक मई ( भाषा ) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी मैक्सिको ओपन गोल्फ में तीसरे दौर में दो ओवर 73 का स्कोर करने के बाद संयुक्त 35वें स्थान पर खिसक गए ।

उन्होंने दो बर्डी लगाये लेकिन तीन बोगी करने से स्कोर खराब हो गया । दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त 18वें स्थान पर थे ।

स्पेन के जॉन राहम तीन अंडर 68 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)