लाहिड़ी लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट से चूके

लाहिड़ी लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट से चूके

लाहिड़ी लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट से चूके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 25, 2022 7:16 pm IST

क्रोमवेल (अमेरिका), 25 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की चुनौती यहां ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में ही समाप्त हो गयी जिसमें वह बैक नाइन में दो बोगी के कारण कट से चूक गये।

लाहिड़ी ने तीन ओवर 73 के कार्ड में चार बर्डी, तीन बोगी और दो डबल बोगी की।

इससे 36 होल में उनका कुल स्कोर तीन ओवर का रहा जिससे वह पांच शॉट से कट से चूक गये। कट दो अंडर का था।

 ⁠

लाहिड़ी इस तरह लगातार तीसरे टूर्नामेंट में कट में जगह नहीं बना सकें वह अमेरिकी पीजीए चैम्पियनशिप और मेमोरियल में भी कट से चूक गये थे।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में