लाहिड़ी आरबीसी हेरिटेज में संयुक्त 66वें स्थान पर

लाहिड़ी आरबीसी हेरिटेज में संयुक्त 66वें स्थान पर

लाहिड़ी आरबीसी हेरिटेज में संयुक्त 66वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: April 18, 2022 11:30 am IST

हिल्टन हेड आइलैंड ( अमेरिका), 18 अप्रैल ( भाषा ) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी आखिरी दौर में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए आरबीसी हेरिटेज गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 66वें स्थान पर रहे ।

लाहिड़ी ने तीन ओवर 74 का स्कोर किया ।

उन्होंने प्लेयर्स चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां वह उपविजेता रहे जबकि टैक्सास ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर रहे ।

 ⁠

जोर्डन स्पियेथ ने पैट्रिक केंटले को हराकर खिताब जीता ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में