Journalist murder in Sehore
कोलंबो: lahiru thirimanne announces retirement आगामी दिनों में वर्ल्डकप और एशिया कप प्रतियोगिता होना है, जिसके लिए इन प्रतियोगिताओं में शामिल होनी वाली सभी टिमों ने तैयारियां पूरी कर ली है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। श्रीलंका में होने वाले एशिया कप प्रतियोगिता से लाहिरू थिरिमाने का सन्यास का ऐलान करना सबको चौका देने वाला फैसला है। बता दें कि लाहिरू थिरिमाने लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने ऐसा फैसला लिया है।
Read More: भारत में चला क्रिस्टोफर नोलन का जलवा, पहले दिन oppenheimer ने की तगड़ी कमाई
lahiru thirimanne announces retirement थिरिमाने ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ”देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना बहुत ही सम्मान की बात है। 13 साल के सफर के दौरान मुझे बेहद प्यारी यादें मिलीं। इस सफर में शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। अब आप से अगले पड़ाव पर मुलाकात होगी।” थिरिमाने की पोस्ट पर फैंस अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस ने लिखा कि हम थिरिमाने को मिस करेंगे तो वहीं ने उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।
थिरिमाने ने कुल 197 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 10 अर्धशतक की बदौलच 2088 रन बनाए। उनका इस दौरान औसत 26.43 का रहा। थिरिमाने ने 127 मैचों में 34.77 के औसत से 3164 रन जुटाए। उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में 4 सेंचुरी और 21 फिफ्टी ठोकीं। उन्होंने 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 16.17 के औसत से 291 रन जोड़े। उन्होंने इस फॉर्मेट में कोई अर्धशतक नहीं लगाया।
Read More: गदर 2 तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, सनी देओल ने ट्वीट कर कही बड़ी बात…
थिरिमाने साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका टीम का हिस्सा थे। श्रीलंका तब फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया था। थिरिमाने ने खिताबी मुकाबले में महज 7 रन बनाए। वहीं, थिरिमाने का बल्ला सेमीफाइनल में जमकर बोला था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 गेंदों में 44 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल 27 रन से जीता।