लैला फर्नांडीज जापान ओपन के फाइनल में

लैला फर्नांडीज जापान ओपन के फाइनल में

लैला फर्नांडीज जापान ओपन के फाइनल में
Modified Date: October 18, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: October 18, 2025 4:17 pm IST

ओसाका (जापान), 18 अक्टूबर (एपी) कनाडा की लैला फर्नांडीज ने कुछ मुश्किल पलों से गुजरने के बाद शनिवार को यहां 35 वर्षीय सोराना सिर्सिया को 6-1 2-6 6-4 से हरा कर जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

फर्नांडीज ने निर्णायक सेट में 4-4 के स्कोर पर सोराना की सर्विस तोड़ी और फिर अगले गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।

चौथी वरीयता प्राप्त कनाडाई खिलाड़ी का फाइनल में मुकाबला 18 वर्षीय क्वालीफायर टेरेज़ा वैलेंटोवा से होगा। वैलेंटोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में जैकलीन क्रिस्टियन को 6-7(3), 6-4, 6-3 से हराया।

 ⁠

फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

एपी

पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में