भूटान को हराकर लेबनान ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत किया दावा

भूटान को हराकर लेबनान ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत किया दावा

  •  
  • Publish Date - June 25, 2023 / 10:02 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 10:02 PM IST

बेंगलुरु, 25 जून (भाषा) लेबनान सैफ चैम्पियनशिप में रविवार को यहां भूटान पर 4-1 की प्रभावशाली जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।

ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत के साथ ही लेबनान के नाम छह अंक हो गये है और वह तालिका में शीर्ष पर है। टीम को ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में 28 जून को लेबनान का सामना करना है।

बांग्लादेश और मालदीव के तीन-तीन अंक हैं और वे भी सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ में हैं। दो मैच में लगातार दूसरी हार के साथ भूटान खिताबी दौड़ से बाहर हो गया।

लेबनान ने मैच के शुरूआती हाफ में ही चार गोल दागकर अपना दबदबा कायम किया।

मोहम्मद सादेक ने 11वें जबकि अली अल हज ने 23वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

टीम ने 35वें मिनट में खलिल बदेर के गोल से 3-0 की बढ़त कायम की जबकि इसके आठ मिनट में माहदी जीन ने गोल कर टीम को 4-0 से आगे कर दिया।

चेंचो ग्याल्त्शेन ने मैच के 79वें मिनट में भूटान के लिए सांत्वना गोल किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता