लेवानदोवस्की ने बुंदेसलीगा में रिकॉर्ड गोल की बराबरी की

लेवानदोवस्की ने बुंदेसलीगा में रिकॉर्ड गोल की बराबरी की

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 05:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

बर्लिन, 16 मई (एपी) बायर्न म्यूनिख के स्टार रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने बुंदेसलीगा फुटबॉल सत्र में 40 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि आग्सबर्ग, मेंज और हेर्था बर्लिन की टीमें निचली लीग में खिसकने से बचने में सफल रही।

लेवानदोवस्की ने पेनल्टी को गोल में बदला जिससे बायर्न ने एससी फ्रीबर्ग से 2-2 से ड्रॉ खेला। लेवानदोवस्की ने गर्ड म्यूलर के 1972 के रिकॉर्ड की बराबरी की। बायर्न ने पिछले सप्ताहांत खिताब सुनिश्चित किया था।

बायर्न की ओर से एक अन्य गोल लेरॉय साने ने किया जबकि फ्रीबर्ग की ओर से मैनुअल गिल्डे और क्रिस्टियन गुंटर ने गोल किए।

आग्सबर्ग ने निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे वर्डर ब्रेमेन को 2-0 से हराया। आर्मीनिया बेलफेल्ड ने होफेनहीम से 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि कोलोन और हेर्था बर्लिन के बीच मुकाबला भी गोल रहित ड्रॉ रहा।

मेंज की टीम शनिवार को नहीं खेलने के बावजूद निचली लीग में खिसकने से बच गई। टीम रविवार को बोरूसिया डोर्टमंड से भिड़ेगी लेकिन अपने अंतिम दो मुकाबले हारने के बावजूद टीम शीर्ष लीग में रहेगी।

एनट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट की चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम को अंतिम स्थान पर चल रहे शाल्के के खिलाफ 3-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

एपी सुधीर

सुधीर