लियोनेल मेस्सी की एमएलएस में दूसरी हैट्रिक

लियोनेल मेस्सी की एमएलएस में दूसरी हैट्रिक

लियोनेल मेस्सी की एमएलएस में दूसरी हैट्रिक
Modified Date: October 19, 2025 / 10:21 am IST
Published Date: October 19, 2025 10:21 am IST

नैशविले (अमेरिका), 19 अक्टूबर (एपी) दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में अपने करियर की दूसरी हैट्रिक बनाई, जिससे इंटर मियामी ने नैशविले एससी पर 5-2 से जीत हासिल की।

मेस्सी एमएलएस के वर्तमान सत्र में अभी तक 29 गोल कर चुके हैं और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। पिछली बार उन्होंने इंटर मियामी की न्यू इंग्लैंड रेवोल्यूशन पर 6-2 की जीत में हैट्रिक बनाई थी।

इंटर मियामी के डिफेंडर इयान फ्रे ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वह (मेस्सी) हर मैच में हमारी जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी प्रशंसा करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।’’

 ⁠

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में