Lionel Messi India Tour: फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी का भारत दौरा तय.. PM मोदी, विराट कोहली जैसे दिग्गजों से होगी मुलाक़ात, देखें प्रोग्राम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मेसी अपने भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से करेंगे, जहां वे दो दिन रुकेंगे। इस दौरान वे बच्चों के लिए विशेष फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित करेंगे, ताकि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और प्रेरणा मिल सके।
Lionel Messi India Tour || FCB Home - Pulselive FILE
- मेसी 12 दिसंबर को कोलकाता दौरे पर आएंगे
- पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात और चर्चा
- कोलकाता में बच्चों के लिए फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित होगी
Lionel Messi India Tour: नई दिल्ली: फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है। उनके इस दौरे को लेकर भारत के फ़ुटबाल प्रेमियों में भारी उत्साह है। अक्सर टीवी और मोबाइल में उनके मुकाबले देखने वाली प्रशसंको को ले लिए यह अनोखा अनुभव होगा जब वह इस महान खिलड़ी को अपने सामने पाएंगे।
बात करे मेसी के टूर प्रोग्राम की तो तीन दिवसीय दौरे पर वह 12 दिसंबर को कोलकाता आएंगे। मेसी जीओएटी टूर आफ इंडिया 2025 कार्यक्रम के तहत आ रहे हैं। कोलकाता के बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। मेसी से सौरव गांगुली और कोहली की भी बातचीत हो सकती है।
पीएम मोदी से मुलाकात
Lionel Messi India Tour:अपने दौरे के आखिर में मेसी प्रधानमंत्री आवास जायेंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। मेसी के आगमन को लेकर पीएमओ के ओर से भी व्यापक तैयारी किये जाने की उम्मीद है। मेसी पीएम से बस्तचीत करते हुए भारत में फुटबॉल खेल के विकास और आने वाले दिनों में बड़े आयोजनों को लेकर चर्चा कर सकते है।
चखेंगे बंगाली फीस का स्वाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मेसी अपने भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से करेंगे, जहां वे दो दिन रुकेंगे। इस दौरान वे बच्चों के लिए विशेष फुटबॉल मास्टरक्लास आयोजित करेंगे, ताकि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग और प्रेरणा मिल सके। 13 दिसंबर की सुबह उनका मीट-एंड-ग्रीट सेशन होगा, जिसके साथ खास फूड और चाय फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यहां मेसी के पसंदीदा अर्जेंटीना की माटे चाय और असम टी का अनोखा फ्यूजन परोसा जाएगा। साथ ही बंगाली फिश और पारंपरिक मिठाइयों का भी स्वाद चखाया जाएगा।
🚨 LIONEL MESSI’s THREE DAY TOUR TO INDIA STARTS ON DECEMBER 12th. 🚨 [PTI]
– Kolkata ✅
– Ahmedabad ✅
– Mumbai ✅
– New Delhi ✅ pic.twitter.com/DfI6F2H7ON— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2025

Facebook



