IND vs SL Asia Cup Final: सिराज की आग उगलती गेंद ने ध्वस्त किये लंका के मंसूबे, सिर्फ एक बल्लेबाज छू पाया दहाई का आंकड़ा, देखें यहाँ Live स्कोर..
Live Score IND vs SL Asia Cup Final सिराज की आग उगलती गेंद ने ध्वस्त किये लंका के मंसूबे, सिर्फ एक बल्लेबाज छू पाया दहाई का आंकड़ा
Live Score IND vs SL Asia Cup Final
कोलम्बो: आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। (Live Score IND vs SL Asia Cup Final) पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए सिराज एक बुरा स्वप्न साबित हुए। उन्होंने आधे से ज्यादा टीम को पैविलियन भेज कर लंकाई मंसूबो को ध्वस्त कर दिया। आलम यह रहा कि खबर लिखे जाने तक टीम के आठ विकेट गिर चुके थे जबकि स्कोर महज 40 रन ही था। भारतीय आक्रमण के सामने श्रीलंका का टॉप ऑर्डर ताश की पत्तो की तरह ढह गया। देखें लाइव स्कोर।
वन प्लस लवर्स के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को मिल रहा भारी भरकम ऑफर, 25,000 सस्ता मिल रहा ये फोन
इस बड़े खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अपने अंतिम मैच में जीत के बाद उतार दी भारतीय टीम की शर्ट


Facebook



