लीवरपूल ने ब्राइटन को हराया, आर्सेनल भी जीता

लीवरपूल ने ब्राइटन को हराया, आर्सेनल भी जीता

लीवरपूल ने ब्राइटन को हराया, आर्सेनल भी जीता
Modified Date: December 14, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: December 14, 2025 11:47 am IST

लीवरपूल, 14 दिसंबर (एपी) लीवरपूल ने शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राइटन को 2-0 से हरा दिया।

इस जीत से लीवरपूल ने सभी प्रतियोगिताओं में अपने अजेय क्रम को पांच मैच तक पहुंचाया। गत चैंपियन टीम अब अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

इस मैच के साथ लीवरपूल के मोहम्मद सालाह ने रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी भी की।

 ⁠

आर्सेनल ने अंतिम स्थान पर चल रहे वोल्वरहैम्पटन को दो आत्मघाती गोल की बदौलत 2-1 से हराया जबकि चेल्सी ने एवर्टन को 2-0 से शिकस्त दी।

बर्नले को फुलहम के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा जो टीम की लगातार सातवीं हार है।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में