लिवरपूल की लगातार चौथी हार, मैनचेस्टर यूनाइटेड जीता

लिवरपूल की लगातार चौथी हार, मैनचेस्टर यूनाइटेड जीता

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 10:23 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 10:23 AM IST

मैनचेस्टर, 26 अक्टूबर (एपी) मौजूदा चैंपियन लिवरपूल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है और लगातार चौथी हार से खिताब बचाने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

लिवरपूल के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है और ब्रेंटफोर्ड से 3-2 की हार से वह अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसक गया है। गत चैंपियन को अगर खिताब की रक्षा की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो उसे अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।

इस बीच पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस सत्र में अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने ब्राइटन के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की जिससे वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

वर्तमान सत्र में हालांकि सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन सुंदरलैंड ने किया है। वह चेल्सी पर 2-1 की जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

एपी

पंत

पंत