World Cup से पहले टीम इंडिया के बड़ी खुशखबरी…! इस खिलाड़ी ने सन्यास पर लिया ‘यू टर्न’, अब फिर से होगी मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात

Manoj Tiwari took back his decision to retire: मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपना फैसला बदलने का मन बनाया है।

World Cup से पहले टीम इंडिया के बड़ी खुशखबरी…! इस खिलाड़ी ने सन्यास पर लिया ‘यू टर्न’, अब फिर से होगी मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात

Manoj Tiwari took back his decision to retire

Modified Date: August 8, 2023 / 10:01 pm IST
Published Date: August 8, 2023 9:13 pm IST

Manoj Tiwari took back his decision to retire : कोलकाता। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपना फैसला बदलने का मन बनाया है और वह रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए ‘एक और प्रयास’ करना चाहते हैं। दो बार की चैंपियन बंगाल पिछले तीन सत्र में दो बार रणजी फाइनल में पहुंची है, लेकिन टीम 1989-90 की सफलता को दोहराने में विफल रही है।

read more : रेप की कोशिश या छेड़छाड़ में भी फंसे तो जिंदगी भर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी… जानें क्या कहा CM ने…

Manoj Tiwari took back his decision to retire : मनोज तिवारी की अगुवाई वाली बंगाल पिछले सत्र में घरेलू मैदान पर खेले गये फाइनल में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन सौराष्ट्र ने 2019-20 सत्र के फाइनल के परिणाम को दोहराते हुए उन्हें नौ विकेट से हराया था। मनोज तिवारी ने ईडन गार्डन्स में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा पिछले सत्र में बंगाल की कप्तानी करके फाइनल में पहुंचना मेरे लिए गर्व का क्षण था। मैं खेल को अलविदा कहने से पहले एक बार और इस खिताब लिए जोर लगाना चाहता हूं।

 ⁠

read more : मोरबी पुल हादसे के आरोपियों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द करने से किया इनकार 

Manoj Tiwari took back his decision to retire

इस संवाददाता सम्मेलन का आयोजन बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने किया था। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा  मैं अगले साल कोई और ‘यू-टर्न’ नहीं लू्ंगा। मैं बंगाल क्रिकेट को एक और साल देना चाहता हूं।  मनोज तिवारी ने कहा कि इंस्टाग्राम पर संन्यास का पोस्ट करके ‘क्रिकेट को अलविदा’ कहने के उनके अचानक फैसले ने उनकी पत्नी सहित सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। उन्होंने बताया मेरी पत्नी जिम गई थी और वापस आने के बाद उसने मुझे डांटा भी। दादा (स्नेहाशीष गांगुली) ने भी मुझे वापस लौटने के लिए मना लिया। कहा  मैं एक साल के लिए संन्यास से वापसी कर रहा हूं। बंगाल क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है। मैं एक आखिरी बार कोशिश करना चाहता हूं, चाहे वह एक खिलाड़ी के तौर पर हो या कप्तान के रूप में हो।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years