मनु भाकर और अंगद बाजवा का खेल मनोचिकिसक की सेवाएं लेने की पेशकश मंजूर

मनु भाकर और अंगद बाजवा का खेल मनोचिकिसक की सेवाएं लेने की पेशकश मंजूर

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) खेल मंत्रालय ने मनु भाकर और अंगद वीर सिंह बाजवा का तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले बेहतर तैयारियों के लिये सिंगापुर स्थित खेल मनोचिकित्सक संजना किरण की सेवाएं लेने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

तोक्यो ओलंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होंगे। इस प्रस्ताव को सरकार के लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत पिछले सप्ताह मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में मंजूरी दी गयी।

संजना किरण खेल मनोचिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं तथा शीर्ष खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों में मदद करती रही हैं।

इन दोनों निशानेबाजों के लिये किरण की सेवाएं लेने के लिये लगभग 29 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

इससे पहले टॉप्स के तहत अंगद के लिये 68.39 लाख रुपये और मनु के लिये 21.49 लाख रुपये मंजूर किये जा चुके हैं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता