मेलबर्न, 27 जनवरी (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां अमेरिका की 18 वर्षीय खिलाड़ी इवा जोविक को 6-3, 6-0 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां भीषण गर्मी के कारण छत बंद करके मैच खेलने पड़े।
सबालेंका सेमीफाइनल में यूक्रेन की 12वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना का सामना करेगी जिन्होंने अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को 59 मिनट में 6-1, 6-2 से करारी शिकस्त दी।
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी दिन और रात के सत्रों में खेले गए, जिसमें एक मैच बंद छत के नीचे हुआ, जबकि दूसरा खुले आसमान के तले खेला गया।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर को 7-5, 6-2, 6-1 से हराकर करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया और खिताब से अब वह केवल दो जीत दूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले सेमीफाइनल में अल्काराज का सामना 2025 के उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव ने दोपहर के सत्र में बंद छत के नीचे खेले गए मुकाबले में 20 वर्षीय लर्नर टीन को 6-3, 6-7, 6-1, 7-6 से पराजित किया।
दोनों खिलाड़ी आपस में जीत-हार के मुकाबले 6-6 से बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया में उनकी एकमात्र भिड़ंत 2024 के क्वार्टर फाइनल में हुई थी, जिसमें ज्वेरेव ने जीत दर्ज की थी।
अल्काराज़ ने कहा, “यह एक शानदार मुकाबला होने वाला है। मैं यहां उनके खिलाफ खेलने और बदला लेने को लेकर उत्साहित हूं।”
मानसिक स्वास्थ्य ब्रेक के बाद वापसी करने वाली स्वितोलिना ने शुरू से ही दबदबा बना दिया जबकि गॉफ ने पहले सेट में पांच डबल फाल्ट किए। अमेरिका की इस खिलाड़ी ने इस बीच गुस्सा अपने रैकेट पर निकाला और उसे कई बार नीचे पटका। स्वितोलिना पहली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची है।
गॉफ ने बाद में कहा, ‘‘मैंने फ्रेंच ओपन के दौरान भी अपना एक रैकेट तोड़ा था। तब मैंने कहा था कि मैं फिर से कोर्ट पर ऐसा नहीं करूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है। लेकिन अपने सहयोगी स्टाफ पर गुस्सा निकालने के बजाय रैकेट पर गुस्सा निकलना बेहतर है। वे अच्छे लोग हैं और इस तरह के गुस्से के हकदार नहीं हैं।’’
मेलबर्न में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी होने और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) से ऊपर रहने की आशंका के चलते रॉड लेवर स्टेडियम में पहला मैच छत खुली रखकर खेला गया। लेकिन ज्वेरेव और अमेरिकी खिलाड़ी टिएन के बीच पुरुष क्वार्टर फाइनल मैच के लिए इसे बंद कर दिया गया।
तीसरी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने बंद छत के नीचे खेलने का फायदा उठाया और 20 वर्षीय टिएन के खिलाफ 24 ऐस लगाए और केवल एक डबल फॉल्ट किया। उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दसवीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा, ‘‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है। पिछले साल की तुलना में उसके खेल में काफी सुधार हुआ है। उसने बेसलाइन से जिस तरह का खेल दिखाया वह अद्वितीय था। मुझे लगता है उसने अविश्वसनीय खेल का प्रदर्शन किया।’’
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पिछले चार साल में तीसरा खिताब जीतने की कोशिश में लगी सबालेंका ने अच्छी शुरुआत की और पहले सेट में 3-0 से बढ़त बनाकर 29वीं वरीयता प्राप्त जोविक पर शुरुआत में ही अपना दबदबा कायम कर लिया। जोविक ने वापसी की कोशिश की और उन्हें 10 मिनट तक चले नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट के तीन मौके मिले।
सबालेंका ने दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वाइंट लेकर 5-0 की बढ़त बना ली और अमेरिकी खिलाड़ी की उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। सबालेंका ने ऐस लगाकर मैच प्वाइंट हासिल किया तथा एक और ऐस लगाकर मैच अपने नाम किया।
पिछले दौर में कनाडा की 19 वर्षीय खिलाड़ी विक्की एमबोको को हराने वाली सबालेंका ने कहा, ‘‘पिछले कुछ राउंड में मुझे युवा खिलाड़ियों ने कड़ी चुनौती दी। यह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। यह काफी मुश्किल मैच था। स्कोर मत देखिए। यह बिल्कुल भी आसान मैच नहीं था। उसने शानदार खेल दिखाया और मुझे अपने खेल का स्तर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।’’
एपी
पंत आनन्द नमिता
नमिता