कोपेनहेगन, 15 अगस्त (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा डेनिश गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दिन इवन पार 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 70वें स्थान पर रहे ।
इस साल की शुरूआत में हीरो इंडियन ओपन में कट में प्रवेश से चूके शुभंकर बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में होंगे ।
भारत के वीर अहलावत दो ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 113वें स्थान पर हैं और उन पर कट से चूकने का खतरा है।
इंग्लैंड के मार्को पेंगे बोगीरहित सात अंडर 64 के स्कोर के साथ नया ट्रैक रिकॉर्ड बनाकर एकल बढत पर हैं ।
भाषा मोना
मोना