पोर्ट लुईस (मॉरीशस), 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अफ्रएशिया बैंक मॉरीशस ओपन के दूसरे और तीसरे दौर में क्रमश: 69 और 71 का कार्ड खेलने के बाद अपनी स्थिति में सुधार कर संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर पहुंच गये।
शुरुआती दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेलने के बाद वह संयुक्त रूप से 71वें स्थान पर थे।
उन्होंने दिन की शुरुआत में तीन अंडर 69 के कार्ड के साथ कट हासिल किया और फिर तीसरे दौर में दो ईगल और चार बर्डी के मुकाबले सात बोगी कर बैठे।
आखिरी दौर से पहले उनका कुल स्कोर दो अंडर है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता