शुभंकर संयुक्त 52वें और भुल्लर संयुक्त 98वें स्थान पर

शुभंकर संयुक्त 52वें और भुल्लर संयुक्त 98वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

बालीमेना (उत्तरी आयरलैंड), 25 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां डीडीएफ आयरिश ओपन में बैक नाइन के सात होल में से चार में बोगी करने से दो ओवर 72 का कार्ड ही बना सके

शुभंकर ने दूसरे, चौथे और सातवें होल में बर्डी लगायी जिससे वह एक अंडर पर थे। लेकिन बैक नाइन पर वह 10वें, 11वें, 13वें और 16वें होल में चार बोगी कर बैठे।

अंतिम होल में बर्डी से 72 का कार्ड बनाने में सफल रहे। इससे वह संयुक्त रूप से 52वें स्थान पर चल रहे हैं और उनके पास कट में प्रवेश करने का अच्छा मौका है।

अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर ने पांच ओवर का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 98वें स्थान पर चल रहे हैं।

भाषा

नमिता

नमिता