एमबापे ने आठ सेकंड में गोल करके 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

एमबापे ने आठ सेकंड में गोल करके 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 10:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

लिली (फ्रांस), 22 अगस्त (एपी) फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कायलिन एमबापे ने केवल आठ सेकंड में गोल करके फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की।

एमबापे के शुरू में किए गए इस गोल की बदौलत उनकी टीम पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मैच में आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा और लिली को 7-1 से करारी शिकस्त दी।

दर्शक अभी अपनी सीट पर बैठ पाते और विरोधी टीम के खिलाड़ी संभल पाते कि एमबापे ने लियोनेल मेसी के पास पर गोल दाग दिया। एमबापे ने मैच में कुल तीन गोल किये।

एमबापे ने आठ सेकंड में गोल करके माइकल रियो के 1992 में बनाये गये रिकॉर्ड की बराबरी की।

एपी पंत

पंत