एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन से पीएसजी ने मोनाको को हराया

एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन से पीएसजी ने मोनाको को हराया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

पेरिस , 20 मई ( एपी ) काइलान एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने मोनाको को 2 . 0 से हराकर फ्रेंच कप खिताब जीतने की उम्मीदें प्रबल कर ली ।

पीएसजी ने रिकॉर्ड 14वीं बार यह जीत दर्ज की है ।वहीं एमबाप्पे ने सत्र में 41वां गोल अपने नाम किया ।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने मैच से पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की और लंबी बातचीत भी की ।

मोनाको ने लीग में दो बार पीएसजी को हराया था लेकिन इस मैच में लय कायम नहीं रख सकी ।

एपी

मोना

मोना