विश्व कप क्वालीफायर में मेस्सी का सामना सुआरेज से

विश्व कप क्वालीफायर में मेस्सी का सामना सुआरेज से

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 11:54 AM IST

साओ पाउलो, 15 नवंबर ( एपी ) बार्सीलोना में साथ खेल चुके करीबी मित्र लियोनेल मेस्सी और लुई सुआरेज विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर में एक दूसरे के आमने सामने होंगे ।

पैर की चोट से उबर चुके मेस्सी विश्व कप 2026 क्वालीफाइंग ग्रुप टूर्नामेंट में खेलेंगे । वहीं 36 वर्ष के सुआरेज ब्राजीली लीग खेलकर उरूग्वे लौटे हैं ।

मौजूदा चैम्पियन अर्जेंटीना का सामना दो बार की पूर्व चैम्पियन उरूग्वे से ब्यूनस आयर्स में होगा ।

वहीं ब्राजील की टीम कोलंबिया में खेलेगा । उसे घरेलू मैच में वेनेजुएला ने ड्रॉ पर रोका और पिछले दो क्वालीफाइंग मैचों में उरूग्वे ने हराया ।

ब्राजील के कोच फर्नांडो डिनिज पहली बार युवा एंडरिक को मौका दे सकते हैं ।

दस टीमों के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग ग्रुप में अर्जेंटीना 12 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि उरूग्वे, ब्राजील और वेनेजुएला के सात सात अंक हैं ।

अगला विश्व कप अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होगा जिसमें 48 टीमें खेलेंगी । दक्षिण अमेरिका से शीर्ष छह टीमें इसमें नजर आयेंगी । सातवें स्थान की टीम अंतर उपमहाद्वीपीय प्लेआफ खेलेगी ।

एपी मोना

मोना