खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने बास्केटबॉल लीग का उद्घाटन किया

खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने बास्केटबॉल लीग का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 03:58 PM IST

पुणे, सात जुलाई (भाषा) खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने यहां एबीसी प्रो बास्केटबॉल लीग के चौथे सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह आयोजन सरकार की खेलो इंडिया पहल के साथ ‘पूरी तरह से मेल खाता है’।

आयोजकों के अनुसार लीग में पूरे महाराष्ट्र से 5,000 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने ट्रायल्स में भाग लिया। ट्रायल्स में कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद नीलामी के लिए लगभग 1000 खिलाड़ियों को चयनित किया गया।

इसमें से लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अंडर -14 और अंडर -17 वर्ग में लीग की 19 टीमों में शामिल होने के लिए 310 खिलाड़ियों का चयन हुआ।

खडसे ने रविवार शाम को उद्घाटन के बाद कहा, ‘‘ इस तरह के जमीनी स्तर के खेलों में निवेश करना काफी जरूरी है। हर एक पॉइंट, हर रणनीतिक पास एक स्वस्थ, प्रतिस्पर्धी, और एकजुट भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है। यह आपको प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के हर प्रतिभा को सही मंच देने के विकसित राष्ट्र के दृष्टिकोण के करीब ले जाएगा।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत