मीर ने पहला मोटो ग्रां प्री खिताब जीता
मीर ने पहला मोटो ग्रां प्री खिताब जीता
चेस्टे (स्पेन), 15 नवंबर (एपी) योआन मीर ने रविवार को वेलेंसिया ग्रां प्री में सातवें स्थान पर रहते हुए पहली बार मोटो ग्रां प्री खिताब जीता।
पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले फ्रेंको मोरबिडेली ने रेस जीती। यह उनकी सत्र की तीसरी जीत है।
टीम सुजूकी के स्पेन के राइडर मीर ने हालांकि सातवें स्थान पर रहते हुए एक रेस शेष रहते ही मोटो ग्रां प्री खिताब जीत लिया।
सत्र की अंतिम रेस अगले हफ्ते पुर्तगाल में होगी।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



